जयपुर: राजस्थान बीजेपी ने आज जयपुर में गहलोत सरकार के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन किया. पार्टी ऑफिस पर सभा के साथ सभी ने सचिवालय घेराव के लिए कूच कर दिया. इस दौरान स्टेच्यु सिर्केल पर पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल कर बीजेपी कार्यकर्ताओं को खदेड़ दिया.
वहीं उपनेता सतीश पुनिया की पुलिस से झड़प हो गई. पुलिस के साथ-साथ कुछ कार्यर्ताओं को भी चोटें आई हैं. बीजेपी का दावा है की इस घेराव कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रदेशभर से लाखों लोग जयपुर आए. बीजेपी के ‘चलो जयपुर’ नारे को पीएम मोदी ने भी समर्थन दिया है.
शेखावत और राठौड़ के निशाने पर सीएम गहलोत
सचिवालय घेराव से पहले प्रदेश बीजेपी कार्यालय के बाहर सभा आयोजित की गई. यहां नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा आज के प्रदर्शन में आया एक- एक कार्यकर्ता गहलोत सरकार के ताबूत में आखिरी कील ठोकने का काम करेगा.
इससे पहले सभा को संबोधित करते हुए केंन्द्रीय मंत्री गजेद्र शेखावत ने कहा कि जब किसी टायर में कील लग जाती है तो गाड़ी चलाने के लिए टायर बदला जाता है. उसी तरह अशोक गहलोत के पैरों में भी कील चुभ गई है. ऐसे में अब हमे उन्हें बदलने की जरूरत है.
प्रदर्शन में प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, उप नेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया, सांसद राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़, सांसद सुमेधानंद सहित बीजेपी के कई बड़े नेताओं ने गिरफ्तारियां दीं.
पीएम मोदी ने किया ट्वीट
नहीं सहेगा राजस्थान कैंपेन का आज समापन होगा. इस अभियान के तहत आज सचिवालय महाघेराव की तैयारी है. भाजपा मुख्यालय के बाहर सरदार पटेल मार्ग पर बड़ा पंडाल लगाया गया है.
रैली से पहले भाजपा मुख्यालय के बाहर तमाम बड़े नेताओं के भाषण हुए. इसके बाद सभी एक साथ रैली के रूप में सचिवालय का महाघेराव करने के लिए रवाना हुए. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने 1 दिन पहले ही दावा किया था कि साढ़े 4 साल की गहलोत सरकार के खिलाफ अब तक का यह सबसे बड़ा प्रदेशन होगा.