ऊना(चिंतपूर्णी). भाजपा के युवा नेता कुलदीप धीमान ने बिलासपुर में संपन्न मोदी जी की आभार रैली के बारे में बोलते हुए कहाकि, रैली में जुटी भीड़ ने इस बात के पक्के संकेत दे दिए हैं कि अब प्रदेश में कांग्रेस सरकार की विदाई तय है. मालूम हो कि धीमान स्वतंत्र किसान मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी भी हैं.
वीरवार को पत्रकारों से बातचीत में धीमान ने कहा कि कांग्रेस एक डूबता हुआ जहाज़ है. अब कांग्रेस अपनी साख बचाने के लिए भी प्रदेश में दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाएगी. भाजपा पूरे प्रेदश में 60 से ज्यादा सीटें जीतेगी. उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली से कांग्रेस बुरी तरह से घबरा गई है.
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, कांग्रेस को अब डैमेज कंट्रोल के लिए आनन फानन में राहुल गांधी को बुलाना पड़ रहा है. लेकिन इससे कांग्रेस की नैया पार नहीं होने वाली है. क्योंकि राहुल गांधी ने जहां-जहां चुनावी सभाएं की है वहां-वहां कांग्रेस हारी है.
उन्होंने कहा कि चिन्तपूर्णी विधानसभा क्षेत्र, विकास के मामले में बुरी तरह पिछड़ चुका है. विधायक महोदय का सारा समय ऐसे ही बीत गया और समस्याएं ज्यों की त्यों रहीं. विकास एक निरन्तर प्रक्रिया होती है और किसी भी क्षेत्र का विकास आईने की तरह साफ दिखाई देता है, लेकिन चिन्तपूर्णी में विकास सिर्फ कागजों में ही कांग्रेस नेता दिखा रहे हैं. कई गांवों में पेयजल संकट है, तो कई गांवों की सड़कों की हालत बद से बदतर हो चुकी है. आने वाले विधानसभा चुनाव में क्षेत्र की जनता कांग्रेस को सबक सिखा कर रहेगी.