शिमला: हिमाचल में भाजपा की हाई लेवल मीटिंग पार्टी मुख्यालय दीप कमल में हुई. जिसमें भाजपा ने फैसला लिया है कि शिमला नगर निगम चुनाव विकास के मुद्दे पर लड़ा जाएगा. नगर निगम चुनाव का मेनिफेस्टो लाने से पहले बीजेपी शहर के लोगों से बात करेगी और उनकी राय लेगी. यह फैसला कल हुई भाजपा की उच्च स्तरीय बैठक में लिया गया, जो देर शाम तक चली.
चुनावी रणनीति पर विस्तृत चर्चा की गई- सुखराम चौधरी
नगर निगम शिमला के चुनाव प्रभारी और पूर्व मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा की भाजपा नगर निगम चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है. बैठक में भाजपा के नेतृत्व के समक्ष चुनावी रणनीति के बारे में विस्तृत चर्चा की गई है. सभी छोटे से छोटे पहलुओं पर चर्चा की गई है और फैसला लिया गया की पार्टी सशक्त रूप से यह चुनाव लड़ेगी और नगर निगम शिमला पर फिर से अपनी जीत का परचम लहराएगी. इस बार चुनाव जीतना बेहद जरूरी है.
विकास के नाम पर वोट मांगा जाएगा
चौधरी ने कहा कि 2017 में प्रदेश में सरकार भाजपा की थी और नगर निगम चुनाव भी भाजपा जीती थी. उस समय से लेकर अब तक नगर निगम शिमला में बहुत से विकास कार्य हुए हैं. भाजपा नगर निगम शिमला में विकास के नाम पर वोट मांगेगी और चुनाव लड़ेगी. भाजपा की सरकार के समय नगर निगम शिमला में 41 वार्ड बनाए गए थे और कांग्रेस की सरकार ने उसको फिर 34 कर दिया है, इसको लेकर भी सरकार के साथ लड़ाई लड़नी है, वह लड़ेंगे.
इस बैठक में ये नेता मौजूद रहे
इस बैठक में चर्चा हुई कि भाजपा चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है और विकास के दम पर चुनाव में उतरेगी. बैठक में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, सह प्रभारी संजय टंडन, चुनाव प्रभारी सुखराम चौधरी, पूर्व विधान सभा अध्यक्ष एवं विधायक विपिन परमार, विधायक सतपाल सत्ती, राकेश जमवाल, त्रिलोक जमवाल, शिशु भाई धर्मा, पूर्व मंत्री सुरेश भारद्वाज समेत कई नेता मौजूद रहे.