नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात चुनाव के लिए उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. तीसरी लिस्ट में 28 उम्मीदवारों के नाम घोषित किये गए हैं. इन 28 नामों के बाद अब तक बीजेपी कुल 134 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर चुकी है.
पढ़ें: गुजरात चुनाव: देर रात कांग्रेस ने 77 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की
इससे पहले कांग्रेस ने रविवार देर रात अपनी पहली उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी. जिसके बाद कांग्रेस और पास समर्थकों में मनमुटाव खुलकर सामने आ गया था.