सोलन (कसौली). हिमाचल चुनाव में मिशन फिफ्टी प्लस का सपना देख रही भाजपा ने गत दिनों हाईटेक तरीके से अपना विजन डॉक्यूमेंट जारी किया था। भाजपा ने इसे स्वर्णिम दृष्टि पत्र (विजन डॉक्यूमेंट) का नाम दिया.
कसौली में जारी घोषणा पत्र
इसी सन्दर्भ में भाजपा ने विधानसभा क्षेत्र कसौली के चहुंमुखी विकास के लिए बुधवार को घोषणा पत्र जारी किया है। यह जानकारी मिडिया प्रभारी यशपाल ठाकुर ने देते हुए बताया की कसौली निर्वाचन क्षेत्र के विकास के लिए हरियाणा के राज्य मंत्री व हिमाचल चुनाव प्रभारी ज्ञान चंद गुप्ता की अध्यक्षता में घोषणा पत्र जारी किया जबकि इस मौके पर अजय मित्तल भी विशेष रूप से मौजूद रहे।
घोषणा पत्र में बड़े-बड़े दावे
- स्थानीय जनता की सहूलियत के लिए कसौली में एसडीएम ऑफिस खोला जाएगा.
- मल्लाह-जोहड़ी-भोजनगर व गढ़खल गुनाई कसौली रोड को नेशनल हाइवे बनाया जाएगा.
- जाबली-धर्मपुर-कुमारहट्टी हाइवे निर्माण से प्रभावित व्यापारियों को सही स्थान पर स्थापित किया जाएगा.
- धर्मपुर हाइवे पर ट्रामा सेंटर का निर्माण होगा.
- युवाओं को रोजागर के अवसर देने के लिए क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करेंगे.
- किसानों के लिए टमाटर का समर्थन मूल्य दिलावने का प्रयास करेंगे.
- खाद्य पदार्थो के निर्माण हेतु एक बड़ा उद्योग स्थापित किया जायेगा.
- कसौली में आवारा पशुओं से निजात दिलाने के लिए विशेष कार्यदल का गठन किया जाएगा.
- सभी शिक्षण संस्थानों में महीने में एक बार एंटी ड्रग्स ड्राइव और जागरूकता अभियान चलाएँ जाएंगे.
- बेहतर नेटवर्क की सुविधा के लिए जकरोटा गांव में सेलुलर टावर की स्थापना की जायगी.
इस अवसर पर अजय मित्तल, संजीव कश्यप, राजकुमार सिंगला, देवेंद्र गुप्ता, मदन शांडिल, विक्रम ठाकुर, हिमांशु गुप्ता, अजमेर सिंह डिम्पल, विमला दास, चैन सिंह, तुला राम, प्रेम ठाकुर, सुंदर ठाकुर, रमेश अत्री, नरेश, अमित सहोता, सुन्दरम ठाकुर, मदन मोहन मेहता व अन्य मौजूद रहे।