नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने संकल्प पत्र जारी किया है. इस मौके पर डिप्टी सीएम केशव मौर्य, सीएम योगी व भाजपा अध्यक्ष डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय मौजूद थे. बीजेपी ने घोषणा पत्र का नाम भी ‘संकल्प पत्र’ ही रखा है.
बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में स्वच्छता, सड़क, शौचालय और पेयजल इत्यादि सुविधाओं पर जोर दिया है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम प्रदेश के प्रत्येक नागरिक को विकास से जोड़ेंगे. उन्होंने कह कि सरकार जनता को बुनियादी सुविधाएं देने के लिए सर्वे करा रही है.
उन्होंने कहा कि नगर निकाय चुनाव लोकतांत्रिक तरीके से हो उसके लिए पार्टी ने एक संकल्प पत्र जारी किया है. सरकार इसे पूरी प्रतिबद्धता के साथ पूरा करेगी.