बेंगलुरु: कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने 10 उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की है. सोमवार को जारी की इस सूची में पार्टी के बड़े नेता अरविंद लिंबावली का नाम नहीं है. पार्टी ने उनकी जगह उनकी पत्नी को इस बार मैदान में उतारा है. अरविंद लिंबावली महादेवपुरा सीट से वर्तमान में विधायक हैं. अरविंद इस सीट पर 2008 के बाद से लगातार जीतते रहे हैं.
सोमवार को आई 10 उम्मीदवारों की सूची के साथ ही भाजपा ने अब राज्य की 224 विधानसभा सीट में से 222 पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. पार्टी ने पहली सूची में 189 और दूसरी सूची में 23 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी. राज्य की बाकी बची दो सीटों पर भी जल्द ही पार्टी अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है.
शिवमोग्गा और मानवी सीट अभी होल्ड पर
कर्नाटक चुनाव में नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि में केवल तीन दिन बचे हैं और पार्टी शिवमोग्गा तथा मानवी सीटों पर अभी कोई फैसला नहीं कर सकी है. पार्टी ने हुबली- धारवाड़ मध्य विधानसभा क्षेत्र से प्रदेश भाजपा महासचिव महेश महेश तेंगिकई को मैदान में उतरा है. पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टर इसी सीट से कहाव लड़ना चाहते थे. शेट्टर सोमवार को कांग्रेस में शामिल हो गए. तीन सीटो पर पर पार्टी नेताओ के परिवार को टिकट दिया गया है.
बीजेपी ने इस बार कर्नाटक में अपने कुछ बड़े नेताओं को टिकट नहीं दिया है. पार्टी के द्वारा टिकट ना मिलने से नाराज बीजेपी के पूर्व नेता और राज्य के पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार भी कांग्रेस में शामिल हुए हैं.