हमीरपुर. ईवीएम पर उठ रहे सवालों के मुद्दे पर प्रदेश में राजनीति गरमाने लगी है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा ईवीएम में गड़बड़ी के आरोप लगाने पर हमीरपुर बीजेपी ने एतराज जताया है. हमीरपुर बीजेपी जिला महामंत्री अजय शर्मा ने कहा कि चुनाव चाहे बैलेट पेपर से हों या ईवीएम से, कांग्रेस को जनता ने पूरी तरह नकार दिया है.
उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनावों में करारी हार के कारण ईवीएम. पर दोष मढा जा रहा है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खू पर पलटवार करते हुए शर्मा ने कहा कि विधानसभा चुनावों में कांग्रेस केवल 21 सीटें ही जीत पाई, लेकिन क्या वे सीटें भी उसने ईवीएम की छेड़छाड़ से जीती हैं? उन्होंने कहा कि भाजपा ने 44 सीटों पर अपना परचम लहराया है. यदि ई.वी.एम. में गड़बड़ी होती तो कांग्रेस एक भी सीट पर जीत दर्ज नहीं कर पाती. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की आदत बन चुकी है हर चुनाव के बाद आरोप लगाना कि ई.वी.एम. में गड़बड़ी की वजह से उनकी हार हुई, क्योंकि उनके पास और कोई मुद्दा ही नहीं बचा है.
उन्होंने कहा कि भाजपा ने केन्द्र व प्रदेशों में भ्रष्टाचारमुक्त शासन दिया है, इसलिए जनता का सहयोग निरंतर भाजपा को मिल रहा है, जिसको कांग्रेस नेता पचा नहीं पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों से आह्वान किया था कि यदि कोई ई.वी.एम. में गड़बड़ी की आशंका को सही साबित करता है तो चुनाव आयोग ई.वी.एम. को रोल बैक करने को तैयार है, लेकिन कोई भी राजनीतिक दल ई.वी.एम. में गड़बड़ी को साबित नहीं कर पाया था. ऐसे में प्रदेश कांग्रेस पार्टी द्वारा ई.वी.एम. में गड़बड़ी की आशंका तथ्यों से परे है.