शिमला. हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के 14 दिन बाद रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया. जयराम ठाकुर अब नेता प्रतिपक्ष भी होंगे. उन्हें नेता प्रतिपक्ष चुनने की प्रक्रिया विधानसभा में पूरी होगी. विलीज पार्क शिमला में हुई पार्टी के विधायक दल की बैठक में नेता के रूप में जयराम ठाकुर का नाम सतपाल सिंह सत्ती, विपिन सिंह परमार, जनकराज, अनिल शर्मा और सुखराम चौधरी ने प्रस्तावित किया. रीना कश्यप, हंस राज और बलवीर वर्मा ने उनके नाम का अनुमोदन किया.
इसके बाद सभी विधायकों ने यह अनुमोदन किया कि पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को ही विधायक दल का नेता बनाया जाए. इस बैठक में सभी 24 भाजपा विधायकों के अलावा भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद हुए. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप, भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना, सह प्रभारी संजय टंडन और पूर्व प्रभारी मंगल पांडे भी विशेष रूप से उपस्थित हुए. मंगल पांडे ने कहा कि जयराम ठाकुर ने प्रदेश सरकार में रहते हुए अच्छा कार्य किया है. उनके नेतृत्व में भाजपा कांग्रेस की नकारात्मक सरकार का सामना करेगी.
राज्यपाल को सरकार के खिलाफ ज्ञापन
भाजपा विधायक दल और अन्य नेताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ राज्यपाल को ज्ञापन दिया. इसमें कांग्रेस सरकार पर बदला-बदली की भावना से काम करने का आरोप लगाया गया. पूर्व भाजपा सरकार की ओर से विभिन्न विभागों में खोले गए सरकारी संस्थानों को बंद करने के निर्णय को असंवैधानिक करार दिया गया. इसमें सरकार को चेतावनी दी गई कि इन निर्णयों को वापस नहीं लिया तो पूरे प्रदेश में भाजपा जनांदोलन खड़ा करेगी.

पहले वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी, उसके बाद विधायकों ने मोदी के मन की बात कार्यक्रम में भी लिया हिस्सा
भाजपा विधायक दल की बैठक के लिए सभी बीजेपी विधायक शिमला पहुंचे. 11 बजे सभी विधायकों ने मन की बात कार्यक्रम में हिस्सा लिया और इसके बाद सुशासन दिवस मनाया गया. विधायक दल की बैठक में बीजेपी के प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना भी मौजूद रहे. बैठक में शामिल होने के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावडे़, क्षेत्रीय प्रभारी सौदान सिंह और सह प्रभारी संजय टंडन रविवार सुबह ही शिमला पहुंचे थे.
20 दिसंबर को पीएम मोदी से मिले थे जयराम ठाकुर
20 दिसंबर को पीएम मोदी से मिले थे जयराम ठाकुर हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 20 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी. मुलाकात के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हिमाचल प्रदेश में प्रचार करने के लिए आभार व्यक्त किया था. उन्होंने हिमाचल में बीजेपी सरकार को केंद्र के सहयोग के लिए भी आभार व्यक्त किया था. यह पहली बार था जब पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में हार के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले थे. गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 40 सीटों पर जीत हासिल कर सत्ता में वापसी की है. वहीं बीजेपी को सिर्फ 25 सीटें ही मिलीं और इस तरह हार का सामना करना पड़ा.