नई दिल्ली. अयोध्या कांड की बरसी और गरमाए हुए गुजरात चुनाव पर राजनीतिक बयानबाजी भी जोरशोर से जारी है. अबकी भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव ने राहुल गांधी पर विवादित ट्वीट किया है. उन्होंने राहुल गांधी को ‘बाबर भक्त’ और ‘खिलजी का रिश्तेदार’ बता दिया. इसपर कई लोगों ने राव का समर्थन किया है तो कई ने उन्हें नसीहतें भी दी हैं.
अयोध्या में राम मंदिर का विरोध करने के लिए राहुल गांधी ने ओवैसिस, जिलानिस से हाथ मिला लिया है। राहुल गांधी निश्चित रूप से एक "बाबर भक्त" और "खिलजी के रिश्तेदार" हैं। बाबर ने राम मंदिर को नष्ट कर दिया और खिलजी ने सोमनाथ को लूट लिया।नेहरू वंश दोनों इस्लामी आक्रमणकारियों के पक्ष मे!
— GVL Narasimha Rao (@GVLNRAO) December 6, 2017
अमित शाह ने भी की थी टिप्पणी
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने भी मंगलवार को कांग्रेस पर टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी गुजरात के मंदिर जा रहे हैं और कांग्रेस के कपिल सिब्बल राममंदिर पर चल रही सुनवाई टालने में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अपना स्टैंड साफ करना चाहिए. इसपर कांग्रेस ने भी ट्वीट किया था कि सिब्बल कोर्ट में किसके पक्ष से खड़े हैं यह उनका निजी मामला है. वित्त मंत्री अरुण जेटली भी भोपाल गैस कांड में आरोपी पक्ष के वकील थे, इसका मतलब यह नहीं कि भाजपा गैस कांड का पक्ष ले रही है.