नई दिल्ली. पार्टी विरोधी गतिविधियों पर भाजपा ने गुजरात में बड़ी कार्रवाई की है. पहले चरण के मतदान से मात्र एक हफ्ता पहले पार्टी से तीन पूर्व सांसदों समेत 24 कार्यकर्ताओं को निलंबित कर दिया गया है.
भाजपा मीडिया सेल के मुताबिक, इन कार्यकर्ताओं के खिलाफ शिकायतें मिल रहीं थीं. जांच में इन्हें सही पाया गया. इसके बाद तीन पूर्व सांसद भूपेंद्र प्रभात सिंह सोलंकी, विमल शाह और कन्या पटेल के अलावा नवसारी से सुशील कुमार, कुंजीभाई पटेल, धनंजय आदि को बाहर कर दिया गया.
पार्टी ने देवभूमि द्वारका से अर्जन भाई, भावनगर से दिलावर सिंह, पाटन से विष्णु दान, अहमदाबाद से कामा भाई, अमरेली से हमीर भाई, जामनगर से रमेश डांगर समेत कुल 24 कार्यकर्ताओं को निलंबित कर दिया है. गुजरात में पहले चरण का मतदान 9 दिसंबर और दूसरे चरण का मतदान 14 दिसंबर को होना है.