नई दिल्ली. 12 नवंबर को हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों के चयन के लिए नई दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की अध्यक्षता में भाजपा संसदीय बोर्ड की लंबी बैठक हुई. बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी विशेष रूप से उपस्थित रहे.
एक दर्जन विधायकों की टिकट पर ग्रहण
वहीं सूत्रों की माने तो एंटी इनकमबेंसी की वजह से तीन मंत्रियों और एक दर्जन विधायकों के टिकटों पर ग्रहण लग सकता है, जबकि दो मंत्रियों के विधानसभा हलके बदले जाने पर भी चर्चा हुई है. केंद्रीय चुनाव समिति ने देर रात तक सभी टिकटों पर फैसला ले लिया.
आज जारी होगी 68 उम्मीदवारों की सूची
केंद्र और प्रदेश की सत्ता पर काबिज भाजपा बुधवार 19 अक्टूबर की सुबह तक सभी 68 सीटों के प्रत्याशियों की सूची जारी कर सकती है.
कौन-कौन रहे उपस्थित
इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, सर्वानंद सोनोवाल, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना, सह प्रभारी संजय टंडन, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर समेत कई प्रादेशिक नेता मौजूद हुए. इस बैठक में प्रदेश चुनाव समिति की ही दो चरणों में हुई बैठकों पर मंथन किया गया.