शिमला. शिमला से भाजपा विधायक और प्रत्याशी सुरेश भारद्वाज ने आज शिमला विधानसभा को लेकर अपना दृष्टिपत्र जारी किया. उन्होंने कहा कि प्रो. प्रेम कुमार धूमल के नेतृत्व में दो बार हिमाचल बुलंदियों पर पहुंचा है. अब एक बार फिर केंद्रीय नेतृत्व ने उन्हें हिमाचल की भागडोर सौंपने का फैसला लिया है.
उन्होंने कहा कि शिमला स्मार्ट सिटी की पहली 100 सिटी में आना चाहिए थे लेकिन अब शिमला को 5 साल में स्मार्ट सिटी बनाया जाएगा. शिमला की सबसे बड़ी समस्या पानी की है. अंग्रेजों के समय की लाइनें आज भी चल रही हैं. शिमला में गंदे पानी की वजह से तमाम लोग बीमार पड़े. अब शिमला को 24 घंटे पानी उपलब्ध करवाने के लिए योजना बनाई जाएगी.
शिमला में जो भी पार्किंग बनी वह भाजपा सरकारों ने बनाई. अब इस समस्या को दूर करने के प्रयास होंगे. शिमला सबसे बड़ी समस्या नशा है. इसके खिलाफ अभियान छेड़ा जाएगा और शिमला को नशामुक्त किया जाएगा. चुनावी वादों में एक और महत्वपूर्ण वादा जीएसटी लिमिट 20 लाख करने के लिए प्रयास करना भी है.