मंडी. मंडी जिला और सदर मंडल भाजपा की अनिल शर्मा के साथ जो नाराजगी चल रही थी उसे दूर कर लिया गया है. यह सब सांसद राम स्वरूप शर्मा के प्रयासों से हो पाया है.
बता दें कि अनिल शर्मा हाल ही में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में गये हैं. इस बात को लेकर सदर मंडल भाजपा ने विरोध जताया. मंडल भाजपा ने हाईकमान से फैसला वापिस लेने की मांग उठाई थी. ऐसा न करने की सूरत में सामूहिक इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया था. मंडी के सांसद राम स्वरूप शर्मा को पार्टी हाईकमान ने सभी को एकजुट करने का काम सौंपा.
मंगलवार को मंडी शहर के साथ लगते विंद्रावणी में जिला और मंडल भाजपा के पदाधिकारियों की अनिल शर्मा के साथ बैठक करवाई गई. इस बैठक में सभी पदाधिकारियों के गिले-शिकवे दूर करके एकजुटता के साथ चलने पर आपसी सहमति बनी.
सांसद राम स्वरूप शर्मा ने बताया कि सब एकजुट हैं और पार्टी हाईकमान ने जो निर्णय लिया है उसके साथ हैं. उन्होने कहा कि जल्द ही अनिल शर्मा के साथ बड़े स्तर की बैठक भी होगी. जिसमें कांग्रेस से भाजपा में आने वाले सभी कार्यकर्ता और भाजपा के नेता भाग लेंगे. वहीं फोन करके विधायक जय राम ठाकुर ने भी पदाधिकारियों को एकजुटता का पाठ पढ़ाया और एकसाथ चलने को कहा.
अनिल शर्मा ने भी भाजपा के सभी नेताओं के साथ हुई बैठक को महत्वपूर्ण बताया. उन्होने कहा कि सभी एकजुट हैं और पूरी एकजुटता के साथ मैदान में जाकर सदर की सीट को भाजपा की झोली में डालेंगे. भाजपा पदाधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में चुनावी रणनीति भी तैयार कर ली गयी है. शहर में जो काम रह गए हैं, उन्हें पूरा करने के बारे में भी चर्चा हुई है.
बैठक में जिला भाजपाध्यक्ष रणवीर सिंह और मंडल भाजपा अध्यक्ष दीपक गुलेरिया सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी,नेता व कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.