ऊना. गुजरात विधानसभा चुनावों में हिमाचल भाजपा के दिग्गज भी प्रचार करते नजर आएंगे. पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल, स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती सहित कई नेता गुजरात में भाजपा के लिए वोट मांगने रवाना होंगे. यह खुलासा भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने किया.
हिमाचल विधानसभा चुनावों के बाद भाजपा के दिग्गज अब गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनावो में पार्टी का प्रचार करेंगे. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने कहा कि पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल, स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा सहित कई बड़े नेता गुजरात विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए जाएंगे.
कांग्रेस पर पलटवार
वहीं कांग्रेस द्वारा ऊना सदर में भाजपा अध्यक्ष सतपाल सत्ती की हार के दावे पर सत्ती ने पलटवार किया. सत्ती ने कहा कि ऊना की जनता ने हमेशा उनपर विश्वास जताया है. सत्ती ने कहा कि ऊना के लोगों ने सोच समझकर वोट किया है, ताकि ऊना में पिछले पांच वर्षो से रुके विकास को आगे बढ़ाया जा सके.