मंडी. जंजैहली की जनता द्वारा मुख्यमंत्री के खिलाफ एस.डी.एम. कार्यालय को लेकर विरोध करने के खिलाफ रविवार को बालीचौकी के बाद अब बगस्याड में भाजपा के लोग सड़कों पर उतरे और मुख्यमंत्री के पक्ष में जोरदार नारेबाजी की. बग्स्याड में आई.पी.एच. विश्राम गृह से लेकर बाजार तक सैंकड़ों लोगों ने एक रैली का आयोजन किया, जिसमें जंजैहली में मुख्यमंत्री के खिलाफ अपशब्दों और अमर्यादित प्रदर्शन को लेकर बग्स्याड के लोगों ने अपनी भड़ास निकाली.
पंचायत कांढा, बगस्याज, मुराघ पंचायत, शरण पंचायत, थरजून पंचायत, बाड़ा और परवाड़ा के सैंकड़ों लोग इक्कठा हुए और जंजैहली के प्रदर्शन को बेतुका बताया. जिला अध्यक्ष रणवीर ने कहा कि अब सिराज के लोग समझ चुके हैं कि मुद्दा एस.डी.एम. कार्यालय का नहीं है. यह केवल मुख्यमंत्री को बदनाम करने की साजिश है जो कुछ लोग पर्दे में रहकर कर रहे हैं.
बगस्याड की इस रैली में मुख्य तौर पर भाजपा के जिला अध्यक्ष रणबीर सिंह ठाकुर, जिला महामंत्री चेतराम, सिराज भाजपा मंडल अध्यक्ष शेर सिंह, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गुलजारी लाल, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष तेजेंद्र ठाकुर, मनोज कुमार, रजनी ठाकुर और 8 पंचायतों के प्रधान और सदस्य मौजूद रहे. इधर, जंजैहली में हाईकोर्ट के आदेश के बाद रविवार को माहौल शांत दिखा और संघर्ष समिति के अध्यक्ष ने कहा कि सोमवार से क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठेंगे और संघर्ष तब तक जारी रहेगा जब तक अधिसूचना रद्द नहीं की जाती.