हमीरपुर. बीजेपी के गढ़ हमीरपुर में विधानसभा चुनाव में पूरी तरह से सेंध लगाकर कांग्रेस ने तीन सीटों पर कब्जा किया है. जिससे कांग्रेस का कुनबा गदगद हो गया है. इसी के चलते जनवरी महीने के अंतिम सप्ताह में हमीरपुर मुख्यालय पर जिला कांग्रेस सम्मान समारोह के दौरान बाकायदा तीन जीते हुए कांग्रेस के विधायकों को सम्मानित करेगी. समारोह में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखविन्द्र सिंह सुक्खू के अलावा प्रदेश के बडे नेता भी शिरकत करेंगे.
कांग्रेस जिला अध्यक्ष नरेश ठाकुर ने बताया कि तीनों विधानसभा सीटों पर कब्जा किए जाने के बाद कांग्रेस उत्साहित है. क्योंकि तीस सालों के बाद हमीरपुर जिला में इतनी सीटें कांग्रेस को मिली है. उन्होंने बताया कि जनवरी माहीने के अंतिम दिनों में समारोह का आयोजन हमीरपुर मुख्यालय पर किया जाएगा.
गौरतबल है कि पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के गृह जिला हमीरपुर में बीजेपी का गढ माना जाता रहा है. लेकिन इस बार के चुनाव में बीजेपी को केवल दो ही सीटे मिल पाई है. बाकी तीन सीटों पर कांग्रेस काबिज है. जिससे कांग्रेस भी काफी उत्साहित हो गई है.