शिमला. हिमाचल प्रदेश में भाजपा दलित कार्ड खेलने की फिराक में है. केंद्रीय मंत्री ने बाकायदा इस बाबत अनुसूचित जाति जनजाति और दलित के आंकड़े पेश किये. साथ ही कहा कि यह वर्ग इस बार भाजपा को ही वोट करेगा. केंद्रीय मंत्री थावर चंद गहलोत ने शिमला में कहा कि भीमराव अंबेडकर के पांच स्थानों को पंचतीर्थ घोषित किया. उनकी सही सोच देश के सामने लाने का प्रयास किया जा रहा है. ताकि समरसता और समानता को बनाया जा सके.
केंद्र की योजनाओं से अवगत करवाते हुए गहलोत ने अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और गरीबों के उत्थान के लिये किये जा रहे विकास कार्यो की जानकारी दी. उन्होंने आगे कहा कि आनद शर्मा और विप्लव ठाकुर ने पिछड़ा वर्ग को लेकर लाये गए बिल का विरोध किया था. हिमाचल में जनता का भारी सहयोग मिलेगा और भाजपा जीत दर्ज करेगी.
राज्य में विकास ही चुनावी मुद्दा होगा. आरक्षण की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए न्यायाधीश की अध्यक्षता में एक आयोग का गठन किया गया है. जिसकी रिपोर्ट संभवतः तीन माह में आ सकती है. जिसके बाद आरक्षण का लाभ उठाने वालों को इसके लाभ से वंचित किया जाएगा.
बागियों को मनाया जा रहा है
गहलोत ने कहा कि बीते चुनावों में दो दर्जन बागी थे. जबकि इस बार महज 5-6 ही हैं उन्हें मनाया जा रहा है और वह पार्टी के लिए कार्य करेंगे. वहीं कांग्रेस में दो दर्जन से ज्यादा बागी हैं. इस बार भाजपा भारी बहुमत से सरकार बनाएंगे. भाकपा स्वराज के साथ सुराज और सुशासन लाना चाहती है. मुख्यमंत्री फेस का फैसला उचित समय आने पर लिया जाएगा. वही सुखराम परिवार को भाजपा में शामिल करने के मामले पर उन्होंने गोलमोल कर जवाब मोड़ दिया.