शिमला: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने भाजपा पर पलटवार किया है. हमीरपुर जिले में होली महोत्सव में शिरकत करने आए CM ने कहा कि प्रदेश की जनता ने कांग्रेस पर विश्वास जताते हुए सरकार बनाने का मौका दिया है. हम 5 साल अपना कार्यकाल सफलतापूर्वक पूरा करेंगे.
CM सुक्खू का BJP पर पलटवार
CM सुक्खू ने कहा कि भाजपा बेवजह के मुद्दों पर राजनीति करने का प्रयास कर रही है, उसके यह ख्वाब कभी पूरे नहीं होंगे. अगर भाजपा स्कूल बंद करने जैसे मुद्दों पर भी राजनीति करेगी तो इसमें कोई संदेह नहीं कि वह प्रदेश का भला नहीं चाहती. जो हमने किया, वह भाजपा सरकार को भी करना चाहिए था.
शिक्षण संस्थान बंद करने के कारणों को देखे भाजपा
उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जिन डिनोटिफाई किए गए 200 संस्थानों पर राजनीति करके जनता से सहानुभूति लेने का प्रयास कर रहे हैं, उनकी हालत ऐसी थी कि उनमें से बहुत से शिक्षण संस्थानों में या तो कोई स्टूडेंट ही नहीं था या फिर कहीं एक या दो बच्चे थे. केवल शिक्षक ही वहां तैनात थे.
कांग्रेस क्वालिटी एजुकेशन पर ध्यान दे रही
कांग्रेस क्वालिटी एजुकेशन पर ध्यान दे रही है, ताकि प्रदेश के बच्चों का भविष्य उज्ज्वल हो सके. ऐसे में इस तरह के संस्थानों को बंद करना जरूरी था. इन पर पैसा खर्च हो रहा था, लेकिन आय नहीं हो रही थी. उन एक या दो बच्चों को दूसरे संस्थान में दाखिला दिया जा सकता है और स्टाफ को जरूरतमंद संस्थानों में शिफ्ट किया जा सकता है.