हमीरपुर. हमीरपुर में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने फिल्म ‘पद्मावती’ का विरोध किया है. सोमवार को भाजयुमो के कार्यकताओं ने कहा कि इतिहास के साथ किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जा सकती. जिस तरह पूरा भारत इस फिल्म का विरोध कर रहा है. उसे देखते हुए इसके रिलीज पर प्रतिबंध लगना चाहिए.
उन्होंने आगे कहा कि युवा मोर्चा इस प्रकार के दुस्साहसों को रोकने हेतु किसी भी मंच से विरोध करने को तैयार है. समय पड़ने पर प्रदर्शन से भी परहेज नहीं किया जाएगा. इतिहास के पन्नों को उसी प्रकार पेश करना चाहिए जैसे वो थे. मनोरंजन के लिए उनमें चटपटी चीजें दिखाकर पैसे बनाना गलत बात है एवं न्यायसंगत नहीं है.
भारत के वीरों की भूमि है और इसके इतिहास के पन्नों को खोला जाए तो कई पौराणिक गाथाएं वीरताए प्रेम सौहार्द व भाईचारे की कहानी सुनाती हैं. लेकिन इन्हें तोड़-मरोड़कर पेश करने से इतिहास से तो छेड़छाड़ हो ही रहा है. साथ में युवा पीढ़ी को भी हमारे वीरों व वीरांगनाओं के बारे में गलत संदेश जा रहा है. जोकि सरासर गलत है. भाजयुमो ने सुप्रीम कोर्ट से आग्रह करते हुए कहा कि इस फिल्म के रिलीज को रोका जाए एवं सेंसर बोर्ड इस प्रकार के मामलों में अपनी सक्रियता दिखाएए ताकि लोगों को फूहड़ चीजें न दिखाई जा सकें.
यह सभी बातें जिलाध्यक्ष अभयवीर सिंह लवली क्षत्रिय सभा के अध्यक्ष अजय ठाकुर के अतिरिक्त अभिषेक जोशी विकास कानव जोगिंद्र सिंह सुनील शर्मा एवं भाजयुमो जिला मीडिया प्रभारी विकास शर्मा ने कही.