ऊना. हिमाचल में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा इस बार जीतने की तैयारी में लगी हुई है. इसी कड़ी में भाजपा 22 सितंबर को प्रदेश स्तर पर आक्रोश रैली का आयोजन कर रही है. यह आयोजन हिमाचल स्थित कांगड़ा में होगा. आक्रोश रैली में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे. युवाओं को इस रैली से जोड़ने के लिए रैली की जिम्मेदारी भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो)को सौंपी गई है. इस रैली को युवा आक्रोश रैली का नाम दिया गया है
रैली में हो सकता है राजनीतिक धमका
वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती का दावा है कि यह रैली हिमाचल की अब तक की सबसे बड़ी रैली होगी. इस रैली को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है. भाजपा हिमाचल में सत्ता के गढ़ कहे जाने वाले कांगड़ा जिले में अमित शाह को ला रही है. इस रैली में कोई बड़ा राजनीतिक धमका भी हो सकता है.