हमीरपुर. भारतीय जनता युवा मौर्चा (भाजयुमो) ने आक्रोश रैली के जरिये प्रदेश की कांग्रेस सरकार व पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर हल्ला बोला. भाजयुमो ने गांधी चौक से लेकर डीसी कार्यालय तक रोष रैली निकाली.
रैली में भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार, कानून व्यवस्था और माफिया राज को लेकर नारेबाजी की. भाजयुमो के कार्यकर्ता को उग्र होते देखकर काफी संख्या में पुलिस दल को तैनात किया गया. इस बीच कार्यकर्ताओं व पुलिस के बीच मुख्यमंत्री का पुतला जलाने को लेकर धक्कामुक्की भी हुई. जिससे माहौल तनावपूर्ण बन गया.
मिनी सचिवालय पर लगाया ताला
भाजयुमो की आक्रोश रैली के चलते मिनी सचिवालय के गेट पर कार्यकर्ताओं ने ताला लगाकर बंद कर दिया. भाजपा नेता अरूण धूमल ने कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला बोला और कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ चुकी है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में हालात पूरी तरह से बिगड़ चुके है.प्रदेश सरकार सबसे निकम्मी सरकार है. इसे तुरंत बर्खास्त करना चाहिए.