सोलन (नालागढ़). पंजाब में भाजपा व अकाली दल के गठबंधन के चलते नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के टिकट के लिये दावेदारी ठोंककर, अकाली दल के प्रदेशाध्यक्ष व एसजीपीसी सदस्य दिलजीत सिंह भिंड्डर ने अपना जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया है. इसी के तहत दिलजीत सिंह भिंड्डर ने नालागढ़ की रडियाली पंचायत में डोर-टू -डोर जाकर चुनाव प्रचार कर लोगों की जनसमस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने का उनसे वादा किया है.
‘के.एल.ठाकुर पूरी से नाकाम’
इस मौके पर दिलजीत सिंह भिंड्डर ने भाजपा के मौजूदा विधायक के.एल.ठाकुर पर जमकर निशाना साधा. उन्होने निशाना साधते हुये विधायक पर क्षेत्र के विकास में अनदेखी बरतने व अपनी निजी प्रॉपर्टी को बढ़ाने के गंभीर आरोप लगाये है. उन्होने कहा कि क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं की भारी कमी है. जिनको पूरा करने में विधायक के.एल.ठाकुर पूर्ण तौर से नाकाम रहें है.
मालूम हो कि अकाली दल का भाजपा के साथ राष्ट्रीय स्तर पर गठबंधन है जिसको देखते हुए उन्होने भाजपा से टिकट कि मांग की है. अकाली दल हिमाचल प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनावों में छह सीटों पर चुनावी मैदान में उतरेगी.