बड़सर (हमीरपुर). स्थानीय कस्बा के साथ लगते हर गांव में बिजली की नंगी तारें हादसों को न्योता दे रही हैं. बिजली बोर्ड की लापरवाही स्थानीय लोगों की जान जोखिम में डाल रही है. बिजली बोर्ड ने खंभे के बिल्कुल नीचे से कनेक्शन दिए हुए हैं. जमीन से लगभग तीन फीट की ऊंचाई पर ही तारों का मक्कड़जाल बना हुआ है.
सड़क के किनारे रतन चंद के मकान के पास यह खंभा स्थित है. खंभे के नीचे से ही कनेक्शन देने के कारण यहां कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि वह कई बार बिजली बोर्ड के कर्मचारियों को इस समस्या से अवगत करवा चुके हैं, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ है. नंगी तारें स्थानीय लोगों विशेषकर बच्चों के खतरे का कारण बनी हुई है.
लोगों ने बिजली बोर्ड के उच्चाधिकारियों से मांग की है कि इस खंभे की तारों को अतिशीघ्र यहां से हटाया जाए. इस संबंध में बिजली मंडल बड़सर के अधिशासी अभियंता सुरेश कुमार पटियाल का कहना है कि मामला अभी उनके ध्यान में लाया गया है. अतिशीघ्र खंभे से तारों को हटवाकर व्यवस्था सुचारु की जाएगी.