बेंगलुरू में महिला पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के बाद सोशल मीडिया में चले आरोप-प्रत्यारोप के दौर के बीच बृहस्पतिवार की शाम ट्विटर पर अचानक #BlockNarendraModi टैग ट्रेंड करने लगा. इसके तहत लोग प्रधानमंत्री के ट्विटर अकाउंट को ब्लॉक कर रहे हैं.
दरअसल लोगों में इस बात को लेकर नाराज़गी है कि जिस शख्स द्वारा पत्रकार गौरी लंकेश को गालियां दी गयीं, उनकी मौत का अपमान किया गया, ऐसे व्यक्ति को प्रधानमंत्री मोदी फॉलो करते हैं. लोगों ने हैश टैग ‘ब्लॉक नरेंद्र मोदी’ के साथ कई तरह के ट्वीट किए. कई लोगों ने तो नरेंद्र मोदी को ब्लॉक कर उसकी तस्वीरें भी साझा की.
I was following Modi, but then I thought that why am I following this Sanghi who’s following abusers & haters? hence I #BlockNarendraModi pic.twitter.com/uKAnZCAaHS
— Luv (@luv_datta) September 7, 2017
An absentee PM who cant care about d country that voted him to power & follows venomous people on Twitter. #BlockNarendraModi is a good idea pic.twitter.com/MAjXNL1lbB
— Akshay Bajaj (@villagerurbaine) September 6, 2017
बता दें कि वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के बाद ट्विटर पर कई लोग इस हत्या को राजनीतिक कारणों का हवाला देकर सही ठहरा रहे हैं और मृतका गौरी लंकेश की पहचान और उनके काम का मज़ाक भी उड़ा रहे हैं. ऐसा ही एक ट्वीट निखिल दधीच नाम के ट्विटर अकाउंट से किया गया. जिसमे उसने मृतक गौरी लंकेश के खिलाफ़ अपमानजनक बातें लिखीं. लेकिन हैरानी की बात यह थी कि निखिल के ट्विटर अकाउंट को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फॉलो करते हैं.
यह बात लोगों के बीच फैलते ही ट्विटर पर #BlockNarendraModi ट्रेंड करने लगा.