सिरमौर(श्री रेणुका जी). विश्व प्राथमिक चिकित्सा दिवस पर सिविल अस्पताल, ददाहू में शनिवार को पंजाब के बठिंडा स्थित यूनाइटेड वेलफेयर सोसायटी के सौजन्य से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता ददाहू पंचायत की प्रधान शकुंतला देवी ने की.
सोसायटी के प्रधान मास्टर गुरूमेल सिंह ने बताया कि इस शिविर मे 50 स्थानीय व सोसायटी के सदस्यों ने रक्तदान किया है. इनमे 62 वर्षीय राजकुमार जोशी 109 बार रक्तदान कर चुके हैं. इसके अलावा 50 बार से अधिक परमिन्दर जोडा, गुरूसेवक हरप्रीत, मास्टर गुरूजेंदर सिंह, गुरूसेवक बुडीवाला, परमेश्वर सिंह इत्यादि अपना रक्त दे चुके हैं. मोहम्मद अनवर भी 50 बार से अधिक रक्तदान करने वालों मे शामिल हैं.