ऊना. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के 53वें जन्म दिवस के अवसर पर आज श्री कामधेनू मानव सेवा ट्रस्ट के सौजन्य से श्री गोपाल गौधाम थानाकलां में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में लगभग 30 व्यक्तियों ने रक्तदान किया. इस रक्तदान शिविर का शुभारंभ हिमाचल सरकार में ग्रामीण विकास, पंचायतीराज, पशु एवं मत्स्य पालन मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने किया.
इस अवसर पर वीरेंद्र कंवर ने कहा कि जीवन में रक्तदान एक महादान है. रक्तदान करके न केवल हम आपातकाल की स्थिति में किसी जरूरतमंद व्यक्ति की मदद कर सकते हैं. बल्कि रक्तदान देने से व्यक्ति स्वयं भी स्वस्थ रहता है. रक्तदान को लेकर लोगों में अक्सर कई तरह की भ्रांतियां रहती हैं, लेकिन रक्तदान से न तो व्यक्ति को किसी प्रकार की कमजोरी आती है. बल्कि उनके द्वारा दिए गए रक्त की पूर्ति चंद घंटों में ही पूरी हो जाती है. उन्होंने रक्तदान को मानवता की सेवा के लिए सबसे बड़ा महादान कहा है तथा लोगों से समय-समय पर रक्तदान करने का आहवान किया है.
रक्तदान शिविर में देवेंद्र चौहान ने 82वीं, कृष्णपाल ने 28वीं, शुभम ने 9वीं, रवि कुमार ने 7वीं तथा राहुल शर्मा ने पहली बार रक्तदान किया है.
शिविर में पहली बार रक्तदान करने पहुंचे राहुल शर्मा ने कहा कि उन्हे रक्तदान करके एक अलग अनुभूति हो रही है. उन्होंने कहा कि उनके द्वारा दिया गया रक्त किसी जरूरतमंद व्यक्ति को आपातकाल में उसकी जान बचाने में सहायक सिद्ध हो सकता है। उन्होने युवाओं से अधिक से अधिक रक्तदान देने का आहवान किया है. प्रदेश में गौमाता के संरक्षण में हरसंभव प्रयास होंगे.
इस मौके पर गौशाला धाम में आयोजित हो रहे भागवत कथा में भी ग्रामीण विकास एवं पंचायतरी राज मंत्री ने शिरकत की तथा भागवत कथा का रसपान किया. हिमाचल प्रदेश में गौमाता के संरक्षण के लिए आगामी 100 दिन के भीतर प्रदेश के लोगों की समुचित सहभागिता से बेसहारा गौवंश को किसान के घर या फिर गौशाला में पहुंचाया जाएगा.
उन्होने कहा कि गीता, गौमाता और गंगा हमारी देश की प्राचीन संस्कृति की धरोहर हैं. वर्तमान समय में खेती में रासायनिक खादों के बढ़ते इस्तेमाल से जहां लोग अनेकों बिमारियों की चपेट में आ रहे हैं तो वहीं ऋषि मुनियों द्वारा एक सौ वर्ष की बताई जिंदगी को लोग रासायनिक के जहर के कारण बीच में ही छोड़ कर जाना पड़ रहा है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश की जयराम ठाकुर के नेतृत्व ग्रामीण विकास के साथ-साथ भारतीय मूल के पशुधन को प्रोत्साहन व संरक्षण के लिए लोगों को प्रेरित करने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा. लोगों को जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए गौशालाओं को जैविक खाद निर्माण से भी जोड़ा जाएगा ताकि ग्रामीणों की आर्थिकी को मजबूती प्रदान की जा सके.
वीरेंद्र कंवर ने मुख्यमंत्री को उनके जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी. उनकी दीर्घ आयु की कामना की.
इस अवसर पर एसडीएम बंगाणा संजीव धीमान के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कई गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.