गोड्डा. बॉलीवुड फिल्म ‘अंग्रेजों भारत छोड़ो 1857’ का ऑडिशन टाउन हॉल, भतडीहा में 27 दिसम्बर को होगा. ऑडिशन में कोई भी कलाकार शामिल हो सकते हैं. नामांकन की प्रक्रिया नि:शुल्क है. यह फिल्म 1857 में अंग्रेजों से लोहा लेने वाले बाबू वीर कुंवर सिंह के जीवन पर आधारित है.
ऑडिशन का आयोजन एंटी करप्शन काउंसिल ऑफ इंडिया कर रहा है. काउंसिल के संथाल परगना चेयरमैन प्रदीप कुमार विद्यार्थी ने कहा कि ऑडिशन कराये राये जाने का उद्देश्य संथाल परगना के कलाकारों को मौका देना है ताकि वे अपनी कला का प्रदर्शन कर सकें.
फिल्म के राइटर, डायरेक्टर तनवीर दुर्रानी, प्रोड्यूसर बच्चा, सूरज सिंह एवं लाइन प्रोड्यूसर पिन्टू दुर्रानी कलाकारों का ऑडिशन लेंगे. पिंटू दुर्रानी ने कहा कि फिल्म के ऑडिशन का गोड्डा में होने से शहर के लोगों के लिए एक रास्ता खुलेगा.