नई दिल्ली. शुक्रवार देर रात एक बड़ा ट्रेन हादसा होते-होते बच गया. झारखंड के लातेहार-बरवाडीह रूट पर लगे सिलेंडर बम व केन बम को सीआरपीएफ और पुलिस के संयुक्त जांच अभियान में बरामद किया गया. बम बरामद होने के थोड़ी देर बाद ही गरीब रथ, शक्तिपुंज एक्सप्रेस और इंटरसिटी एक्सप्रेस इस रूट से गुजरने वाली थी.
मिली जानकारी के आधार पर सीआरपीएफ की 112वीं बटालियन ने पुलिस के साथ कर्रवाई करते हुये सघन जांच अभियान चलाया. जांच अभियान में पुलिस को छिपोदोहर और बरवाडीह रेलवे स्टेशन के बीच उककामाड गांव के पास पटरी से लगा हुआ बम मिला.
बम बरामद होने के बाद लातेहार के एसपी प्रशांत आनंद ने कहा ”सही समय पर सूचना मिल जाने के कारण रेल ट्रैक के किनारे से सिलेंडर व केन बम बरामद कर लिया गया. ट्रेनों का परिचालन नहीं रोका गया है. पुलिस का सर्च अभियान जारी है.”
मालूम हो कि दो से आठ दिसम्बर के बीच माओवादी स्थापना दिवस मना रहे हैं. आशंका व्यक्त की जा रही है कि माओवादी इस मौके पर किसी बड़े घटना को अंजाम देने वाले हैं.