शिमला. उद्योग श्रम एवं रोजगार व सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बीते शुक्रवार को ‘शिमला बुक फेस्टिवल’ का शुभारम्भ मॉल रोड स्थित गएटी थियेटर में किया. फेस्टिवल का आयोजन ओकार्ड संस्था ने किया है.
मुकेश ने बुक फेस्टिवल के आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि फेस्टिवल में विभिन्न प्रकाशनों की बेहतरीन पुस्तकें उपलब्ध करवाई गई हैं. उन्होने कहा कि ऐसे आयोजन नियमित रूप से किए जाने चाहिए, इससे स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटकों को भी लाभ मिलेगा. पुस्तकों से रचनात्मक योग्यता और अभिव्यक्ति में दक्षता बढ़ती है तथा जीवन के विभिन्न पहलुओं को और अधिक जानने व समझने का अवसर प्राप्त होता है. विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार की पुस्तकें पढ़ने से ज्ञानार्जन होता है.
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि पुस्तकें ही आज की मानव सभ्यता के मूल में हैं. पुस्तकों द्वारा एक पीढ़ी का ज्ञान दूसरी पीढ़ी तक और विश्व में फैलता है. हजारों वर्ष पूर्व के ज्ञान को पुस्तकों द्वारा ही संजोये रखा गया है और वैज्ञानिक सभ्यता व सोच को भी आगे बढ़ने में मदद मिली है.
शिमला बुक फेस्टिवल में हिमाचली लेखकों के लिए इस बार विशेष तरजीह दी गई है. प्रदेश सरकार द्वारा भी लेखकों के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाएं कार्यान्वित की जा रहीं हैं. शिमला बुक फेस्टिबल 2 जुलाई, 2017 तक चलेगा और प्रातः 11 बजे से सांय 8.30 बजे तक लोगों के लिए खुला रहेगा.