कुल्लू. कुल्लू की ग्राम पंचायत बल्ह के शराच गांव का रहने वाला 14 साल का किशोर पिछले दो दिनों से लापता है. परिवार के मुताबिक, 24 नवंबर को वह कोलीबेहड़ गांव में एक मुंडन संस्कार में शामिल होने अपने दोस्तों के साथ गया था. इसके बाद घर नहीं लौटा.
लापता टविंद्र के दोस्तों ने बताया कि शाम को वह मुंडन संस्कार से लौटने लगे तो उसे भी चलने को कहा. इसपर टविंद्र ने कहा कि वह बाद में घर आएगा. देरशाम तक नहीं लौटा तो परिवार ने खोजबीन शुरू की. कोई पता नहीं चलने पर कुल्लू थाने में किशोर की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस किशोर की तलाश कर रही है.