मंडी: नाचन से कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता ब्रह्मदास चौहान ने टिकट पर दावेदारी जताई है. बता दें कि ब्रह्मदास चौहान बीते 28 वर्षों से कांग्रेस पार्टी के साथ जुड़े हैं और अभी तक विभिन्न पदों पर रहकर पार्टी के लिए अपनी सेवाएं दे चुके हैं. मौजूदा समय में ब्रह्मदास चौहान जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता हैं. वर्ष 2012 के विधानसभा चुनावों में भी ब्रह्मदास चौहान ने टिकट पर दावेदारी जताई थी. लेकिन टिकट न मिलने पर पार्टी प्रत्याशी के लिए कार्य किया था.
बीते दस वर्षों से नाचन में कांग्रेस जीत हासिल नहीं कर पाई है, और यही कारण है कि हाल ही में सीएम वीरभद्र सिंह ने नाचन दौरे के दौरान टिकट बदलने के संकेत दिए थे. सीएम के इस संकेत के बाद ब्रह्मदास चौहान ने अपनी दावेदारी पेश कर दी है. ब्रह्मदास चौहान का कहना है कि वह पार्टी के समक्ष भी प्रमुखता से अपना पक्ष रखेंगे.
पत्रकारों से बात करते हुए ब्रह्मदास चौहान ने टिकट मिलने पर जीत का दावा भी किया. उन्होंने कहा कि वह एक नेता की तरह नहीं बल्कि एक सेवक की तरह काम करना पसंद करेंगे. ब्रह्मदास चौहान ने बताया कि साढ़े चार वर्ष पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ने उन्हें 2017 के चुनावों में टिकट दिलाने का भरोसा दिलाया था. ब्रह्मदास चौहान ने कहा कि वह सीएम वीरभद्र सिंह को उनके द्वारा किया हुआ वायदा याद दिलाएंगे.
उन्होंने कहा कि संगठन में उनके कार्यों की पूरी जानकारी पार्टी हाईकमान को है और उस आधार पर वह टिकट के लिए अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं. बता दें कि ब्रह्मदास चौहान मौजूदा समय में विभिन्न समाज सेवी संगठनों के साथ जुड़े हुए हैं और एक लंबे समय से पार्टी के साथ-साथ समाजसेवा के कार्यों को निभा रहे हैं.