शिमला. लंबी बैठकों और मुख्यमंत्री पद की रेस में कई बड़े नामों को पीछे छोड़ते हुए आखिरकार जयराम ठाकुर मुख्यमंत्री बन गए. हिमाचल के मुख्यमंत्री पद के लिए यूं तो केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, प्रेमकुमार धूमल, डॉ. राजीव बिंदल समेत कई वरिष्ठों के नाम चल रहे थे. समाचार पत्रों, चैनलों और एजेंसियों ने भी कयास लगाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी थी. मगर पंचायत टाइम्स ने 21 दिसंबर को ही सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दे दी थी कि जयराम ठाकुर ही मुख्यमंत्री बनने वाले है.
पढ़ें खबर : क्या हिमाचल का मुख्यमंत्री पद संभालेंगे जयराम ठाकुर, आधिकारिक घोषणा का इंतजार
पर्यवेक्षकों की बैठक के बाद किया था खुलासा
21 दिसंबर को शिमला के पीटरहॉफ में केंद्र से भेजे गए पर्यवेक्षकों की बैठक हुई थी. केंद्र द्वारा बनाये गए पर्यवेक्षक निर्मला सीतारमण और नरेंद्र तोमर साथ, भाजपा प्रदेश प्रभारी मंगल पांडे ने वरिष्ठ नेताओं से बातचीत के बाद लंबी बैठक की थी. इसमें कई नामों पर चर्चा हुई थी. बैठक चर्चा में इसलिए भी रही क्योंकि पीटरहॉफ के बाहर धूमल और ठाकुर के समर्थकों ने अपने-अपने नेताओं के पक्ष में जोरदार नारेबाजी की थी. वरिष्ठ नेता शांता कुमार ने इसपर काफी नाराजगी भी जताई थी.
नए मुख्यमंत्री का पहला इंटरव्यू
पार्टी की जीत के बाद नए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का पहला इंटरव्यू भी पंचायत टाइम्स ने लिया था. 20 दिसंबर को हुई इस खास बातचीत में जयराम ठाकुर काफी संयत दिखे. उन्होंने साफ कहा कि उनका काम आलाकमान द्वारा दी गई जिम्मेदारी का बेहतर ढंग से निर्वहन करना है. चाहें वह पार्टी या सरकार का कोई पद हो या आम कार्यकर्ता की हैसियत, उन्होंने हमेशा पार्टी के हित में काम किया है.
पढ़ें पूरा इंटरव्यू : हम किसान परिवार से हैं, हर जिम्मेदारी मन से निभाएंगे : जयराम ठाकुर