शिमला. नवजात शिशु के जन्म के एक घंटे के भीतर मां का पहला पीला गाढा दूध बच्चे को विभिन्न प्रकार के रोगों से निजात दिलाता है. पहले छह महीने तक नवजात शिशु को केवल स्तनपान ही करवाना चाहिए. यह सम्पूर्ण आहार है जिससे बच्चा पूर्णतया स्वस्थ रहता है. यह जानकारी बुधवार को जयदेव कुर्गण सांस्कृतिक कला मंच के ग्रुप लीडर योगराज ने कुमारसेन के ओडी तथा लाठी गांव में स्वास्थ्य विभाग तथा सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के सहयोग से शिमला जिला के विभिन्न स्वास्थ्य खंडों में चलाए जा रहे आठ दिवसीय स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम की प्रस्तुति के दौरान दी.
स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम के दौरान वन्दना कला मंच ने भी जिले के मतयाना स्वास्थ्य खंड के धरेच और ठियोग में, कामाक्षा सांस्कृतिक दल मशोबरा ने टिक्क्र स्वास्थ्य खंड के टिक्कर, पुजारली-3, हिमझलक कला मंच ने कोटखाई के क्यारी व गुम्मा में लोक नृत्य, लोक गीत व लघु नाटिका के माध्यम से उपस्थित लोगों को जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम, जननी सुरक्षा योजना, राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम, मातृ एवं शिशु कल्याणार्थ चलाए जा रही विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी.
पूजा कला मंच के कलाकारों ने स्वास्थ्य खंड ननखड़ी के खड़ान व पनौली जबकि स्वर साधना कला मंच ने मशोबरा के कोटी और चीनी बंगला में लोक-गीत और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति करके प्रदेश सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं के बारे में बताया.