कांगड़ा(इंदौरा). हिमाचल की सीमा से सटे पंजाब के गांव शेखामत्ता (सुनेड़ा) में चल रहे शादी समारोह में उस समय विवाद खड़ा हो गया जब दूल्हा पहले ही फेरे में ही अपनी पगड़ी उतारकर फेंकते हुए भागने लगा.
जानकारी के अनुसार गांव शेखामत्ता में पंजाब के ही दसूया से बारात आई हुई थी. जयमाला की रस्म के बाद जब गांव के गुरुद्वारा साहिब में फेरे होने लगे तो पहले ही फेरे में दूल्हा अपनी पगड़ी उतार कर फेंक दी और भागने लगा. इसके बाद उसके रिश्तेदारों ने उसे पकड़ लिया और बहा लड़ाई झगड़े का माहौल बन गया.
इस घटना की सूचना लड़की के परिवार वालों ने पुलिस थाना तलबाड़ा को दी. जिसपर एएसआई जसवीर सिंह पुलिस पार्टी सहित मौके पर पहुंचकर लड़ाई झगड़े के हालात पर काबू कर दोनों पक्षों को तलवाडा पुलिस थाने में ले गए. थाने में लड़की पक्ष ने लड़के पर नशा करने का आरोप लगाया और लड़की की किसी भी कीमत पर शादी ना करने की बात कही. जिसपर तलबाड़ा पुलिस और अन्य लोगों ने दोनों पक्षों का आपस में राजीनामा करवा कर बारात बैरंग ही लौटना गई.