सोलन. महिला पहलवान कुमारी रानी ने मध्यप्रदेश के इंदौर में आयोजित महिला सीनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में कांस्य पदक हासिल कर हिमाचल का नाम रौशन किया. जिसके चलते उपायुक्त सोलन राकेश कंवर ने रानी की जीत को लेकर सम्मान समाहरोह आयोजित किया.समाहरोह में महिला पहलवान कुमारी रानी को उपायुक्त सोलन राकेश कंवर ने 51 हजार रुपए का चेक दे कर सम्मानित किया.
रानी ने अपनी खुशी जाहिर की
इस मौके पर मीडिया से बातचीत के दौरान रानी ने कहा कि आज वह बेहद खुश है कि उन्हें उपायुक्त सोलन ने सम्मानित किया है. सम्मान को पाकर उनका जोश और भी दोगुना हो गया है. इस सम्मान को देखकर अन्य महिला पहलवान खिलाड़ियों को भी प्रेरणा मिलेगी. साथ में उन्होंने यह भी कहा कि महिला पहलवानों को हिमाचल में रेसलिंग करने के लिए उचित सुविधाएं नहीं मिल रही है. अगर उन्हें सुविधाएँ और समय मिले तो वह मेहनत कर हिमाचल के लिए गोल्ड लाने में भी सक्षम है.
रानी के कोच विजय ने भी कहा कि पहलवानों के लिए हिमचल में हॉल, मैट,ग्राउंड ,मल्टी जिम जैसी सुविधाओं के साथ साथ खिलाड़ियों को डाईट की भी सुविधा नहीं दी जा रही है. लेकिन उसके बावजूद भी रानी जैसी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रही है. रानी चार बार नेशनल में मेडल ला चुकी है और इस बार भी वह एक महीने में दो मेडल लाई हैं. वह पुलिस में कांस्टेबल के पद पर तैनात है जिसे हवलदार बनाने की घोषणा की गई है. लेकिन वह चाहती है कि उसकी प्रतिभा को देखते हुए कम से कम उसे इंस्पेक्टर के पद पर तैनात किया जाना चाहिए.