बिलासपुर(घुमारवीं). इन दिनों रिश्तों की कलई खुलने वाली घटनायें सामने आ रही हैं. ताजा मामले में एक युवक ने 11 साल की लड़की के साथ दुष्कर्म किया है. हैरानी कि बात है कि वह युवक नाबालिग लड़की का रिश्ते में भाई लगता है. पीड़िता युवक से टयूशन पढ़ने उसके घर जाती थी, इसी समय वह मौके का फायदा उठा कर अपनी हवस को शांत करता था. घटना घुमारवीं की है जहां एक भाई जिसकी जिम्मेदारी लड़की की सुरक्षा की थी उसी ने उस बच्ची को अपने हवस का शिकार बना डाला. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है लेकिन अभी उसे गिरफ्तार नहीं किया गया है.
चूंकि पीडि़ता पढ़ने के लिए अपने भाई के पास ही जाती थी इसलिये घरवालों को उसकी सुरक्षा की कोई चिंता नहीं होती थी. किसी को क्या मालूम था कि भाई ही बहन के साथ गलत हरकत कर सकता है. आरोपी पीड़िता को अश्लील वीडियो भी दिखाता था. मासूम बच्ची को क्या पता था कि उसके साथ क्या हो रहा है? जब इन सभी बातों का जिक्र बच्ची ने अपनी माँ से किया तो माँ के होश उड़ गए.
पीड़िता की माँ ने पुलिस थाने आकर सारी बात पुलिस को बताई. आरोपी कश्मीर सिंह उर्फ मिंटू के खिलाफ पुलिस ने आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है. डीएसपी घुमारवीं राजेश कुमार ने कहा कि आरोपी को जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होने बताया कि नाबालिग का मेडिकल भी करवाया जा रहा है.