नई दिल्ली. दिल्ली में लगातार बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए पेट्रोलियम मंत्रालय ने फैसला लिया है कि दुनिया का सबसे सख्त वाहन उत्सर्जन मानक बीएस-6 ईंधन को दो साल पहले ही लाया जाएगा.
केंद्र सरकार ने बुधवार को कहा है कि दिल्ली में भारत स्टेज बीएस-6 मानक को लागू करने की तारीख को 1 अप्रैल, 2020 से घटाकर 1 अप्रैल, 2018 कर दिया गया है. यह फैसला वाहनों के उत्सर्जन को कम करने और ईंधन की दक्षता में सुधार लाकर कार्बन के प्रभाव को कम किया जा सकता है.
पेट्रोलियम मंत्रालय ने यह फैसला दिल्ली-एनसीआर में बढ़ रहे प्रदूषण को देखते हुए लिया गया है. भारत स्टेज उत्सर्जन मानक है. जिसका उद्देश्य चार पहिया वाहनों से निकलने वाले प्रदूषण को नियंत्रित करना है और वातावरण में घुल रहे जहर को रोकना है.