शिमला. हिमाचल प्रदेश विधानसभा बजट सत्र के 5वें दिन भी आज सदन में हंगामा हुआ. 2 दिन के अवकाश के बाद आज दोपहर बाद 2 बजे विधानसभा की कार्यवाही प्रश्नकाल से शुरू हुई. सदन में विधायकों द्वारा आज ज्यादातर कृषि और पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास विभाग से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे.
सदन में आज 2023-24 के बजट पर चर्चा होगी
प्रश्नकाल के बाद सदन के पटल पर कई अध्यादेश टेबल किए जाएंगे. इन्हें प्रस्तुत करने के बाद 2023-24 के बजट को लेकर चर्चा होगी. मुख्यमंत्री सुक्खू ने 17 मार्च को ही बजट प्रस्तुत किया है. आज से अगले 23 मार्च तक बजट की अनुदान मांगों को लेकर सदन में चर्चा की जाएगी.
बजट पर चर्चा के दौरान कैपिटल एक्सपेंडीचर में इजाफा होने की संभावनाएं
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सुक्खू ने अगले फाइनेंशियल ईयर के लिए 53,413 करोड़ रुपए का बजट प्रस्तुत किया है. संभव है कि बजट अनुदानों पर चर्चा के दौरान इस बजट में कुछ बढ़ोतरी हो सकती है, क्योंकि मौजूदा वित्त वर्ष के 31 मार्च तक अनुपूरक बजट को मिलाकर लगभग 65 हजार करोड़ खर्च हो जाएगा. माना जा रहा है कि बजट पर चर्चा के दौरान कैपिटल एक्सपेंडीचर पर बजट में इजाफा हो जाए.
विपक्ष के रवैये पर रहेगी नजर
हिमाचल विधानसभा बजट सत्र के पहले 3 दिन विपक्ष का आक्रामक रुख रहा है. पहले 2 दिन विपक्ष ने काम रोको प्रस्ताव पेश किया. तीसरे दिन काले झंडे और जंजीर व तालों के साथ प्रदर्शन किया और सत्तापक्ष को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ी, लेकिन बजट भाषण को विपक्ष ने शांतिपूर्वक सुना है.
उसी दिन नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि तालाबंदी को लेकर विपक्ष का रवैया आने वाले दिनों में भी आक्रामक रहेगा. विपक्ष पहले भी चार दिन के सत्र में विपक्ष 2 बार वॉकआउट कर चुका है और एक बार सदन से उठकर बाहर जा चुका है.