रांची. विपक्ष के हंगामें के बीच सदन को दोपहर साढ़े बारह बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. मंगलवार को कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी दलों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. सदन के बाहर और भीतर हंगामा होता रहा. झाविमो विधायक प्रदीप यादव, इरफान अंसारी और विधायक साधु चरण महतो सदन के गेट पर धरने पर बैठ गए. बजट सत्र के अंतिम दिन झाविमो विधायक प्रदीप यादव साइकिल से विधानसभा पहुंचे. हालांकि बगैर चर्चा के ही वित्तिय वर्ष 2018-2019 की अनुदान मांगों को गिलोटीन के माध्यम से पारित हो गया है.
एक दिन पहले स्पीकर दिनेश उरांव की अध्यक्षता में कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में गिलोटीन के माध्यम से बजट पास करवाने को लेकर सहमति नहीं बन पाई थी. इसके बाद झामुमो के विरोध के बीच ध्वनि मत से गिलोटीन के माध्यस से बजट पास करवाने का निर्णय हुआ.
सामान्य तौर पर मूल बजट पर सामान्य चर्चा के बाद विभाग के अनुदान मांगों पर अलग-अलग चर्चा और मतदान का प्रचलन है. तय समय से पहले ही बजट सत्र के खत्म होने की स्थिति में गिलोटीन के माध्यम से बजट पास करवाने का प्रावधान है. इसके अंतर्गत सभी अनुदान मांगों पर एक साथ चर्चा और मतदान करवाने का प्रावधान है.
पहले सात फरवरी तक बजट सत्र होना तय था. लेकिन इसे आठ दिन पहले ही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है. राज्य की स्थापना के बाद यह पहला मौका है जब बिना चर्चा के बजट पारित हुआ है.