नई दिल्ली. दसवीं पास और औद्योगिक प्रशिक्षण प्रमाण पत्र (आईटीआई) की डिग्री लिए छात्रों के पास रेलवे में नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. रेल मंत्रालय ने दुनिया के सबसे बड़े भर्ती अभियानों में से एक की घोषणा की है. बोर्ड ने अपनी वेबसाइट के जरिए ग्रुप सी लेवल-I (तत्कालीन ग्रुप-डी) में 90 हजार पदों लिए भर्तियां निकाली हैं.
इन पदों में ट्रैक मैन्टेनर, प्वाइंटस मैन, हैल्पर, गैटमैन और कुली जैसे पदों पर भर्तियां होंगी. वहीं ग्रुप सी लेवल-II में सहायक लोको पायलट (एएलपी) और फिटर, क्रेन ड्राईवर, लोहार और बढई जैसे टैक्नीशियनों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं.
दुनिया की सबसे बड़ी कम्प्यूटर आधारित यह परीक्षा अप्रैल–मई 2018 में होने की उम्मीद है. रेलवे के इन विभिन्न पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास और औद्योगिक प्रशिक्षण प्रमाण पत्र (आईटीआई) है. रेलवे की इस चयन प्रक्रिया में इंटरव्यू नहीं होगा.
रेल मंत्रालय ने ग्रुप सी लेवल-I (तत्कालीन ग्रुप-डी) और लेवल-II श्रेणियों में 89,409 पदों के लिए दुनिया की सबसे बड़ी भर्ती प्रक्रिया में से एक की घोषणा की है. ग्रुप सी लेवल-II पदों जैसे सहायक लोको पायलट (एएलपी), टैक्नीशियनों (फिटर, क्रेन ड्राईवर, लोहार, बढई) और ग्रुप सी लेवल-I (तत्कालीन ग्रुप-डी) पदों जैसे ट्रैक मैन्टेनर, प्वाइंटस मैन, हैल्पर, गैटमैन, कुली के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं.
भर्ती अभियान उन उम्मीदवारों के लिए खुला है, जो ग्रुप सी लेवल-I पदों के लिए दसवीं और आईटीआई हैं. ग्रुप सी लेवल-II पदों जैसे सहायक लोको पायलट (एएलपी), टैक्नीशियनों के लिए दसवीं और आईटीआई, इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया है या इंजीनियरिंग में स्नातक हैं.
रेल मंत्रालय ने 18-28 आयु वर्ग के ऐसे उम्मीदवारों के लिए ग्रुप सी लेवल-II श्रेणियों के लिए अधिसूचना प्रकाशित की है, जिन्होंने दसवीं पास कर ली है और उनके पास औद्योगिक प्रशिक्षण प्रमाण पत्र (आईटीआई), इंजीनियरिंग में डिप्लोमा है या वे इंजीनियरिंग में स्नातक हैं.
ग्रुप सी लेवल-I (तत्कालीन ग्रुप-डी) पदों के लिए ऐसे उम्मीदवार आवदेन कर सकते हैं जो 18-31 आयु वर्ग के हैं और जिन्होंने दसवीं पास कर ली है और उनके पास औद्योगिक प्रशिक्षण प्रमाण पत्र (आईटीआई) हैं.
अधिक जानकारी के लिए छात्र रेलवे भर्ती बोर्ड की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं. वेबसाइट का लिंक इस प्रकार है : –http://www.indianrailways.gov.in/railwayboard/view_section.jsp?lang=0&id=0,4,1244
महत्वपूर्ण तारीखें :-
रेलवे भर्ती ग्रुप सी लेवल-II अधिसूचना | 3 फरवरी, 2018 |
रेलवे भर्ती ग्रुप सी लेवल-II 2018 ऑनलाइन आवेदन की शुरूआत | 3 फरवरी, 2018 |
आवेदन बंद | 5 मार्च, 2018 |
कम्प्यूटर आधारित अभिक्षमता परीक्षा (सीबीटी) अस्थाई तौर से | अप्रैल-मई , 2018 |
रेलवे भर्ती ग्रुप सी लेवल-I 2018 अधिसूचना | 10 फरवरी, 2018 |
रेलवे भर्ती ग्रुप सी लेवल-I 2018 ऑनलाइन आवेदन की शुरूआत | 10 फरवरी, 2018 |
रेलवे भर्ती ग्रुप सी लेवल-I 2018 आवेदन फार्म बंद | 12 मार्च, 2018 |
कम्प्यूटर आधारित अभिक्षमता परीक्षा (सीबीटी) अस्थाई तौर से | अप्रैल और मई 2018 के दौरान |