करोसग (मंडी). उपमंडल करसोग के चैरीधार पंचायत के जाछ गांव में मंगलवार को एक दो मंजिला मकान जलकर राखहो गया. मिली जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात को जाछ गांव में विद्यादेवी पत्नी स्व चेतराम के मकान में अचानक लगने से 6 कमरों वाला दो मंजिला मकान जलकर राख हो गया. मकान में विद्या देवी व उसकी बेटी व दोहती रहते हैं. आगजनी की घटना उस समय हुई जब 55 वर्षीय विद्या देवी घर पर अकेली थी.
करसोग प्रशासन को घटना की सूचना मिलते ही पूरा प्रशासनिक अमला एसडीएम करसोग हितेश आजाद नायव तहसीलदार करसोग विद्या सिंह नेगी, कानूगो मोतीराम चैहान व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचकर प्रभावित परिवार को 15000 रूपये, एक तरपाल व 3 कम्बल फौरी राहत के तौर पर प्रदान किए गए. आगजनी में लगभग लाखों का नुकसान हुआ है. एसडीएम करसोग हितेश आजाद ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रभावित परिवार की हर संभव सहायता की जाएगी.