कुल्लू. कुल्लू के साथ लगते बदाह गांव में देर रात एक डेढ़ मंजिला मकान में आग लग गई. आग के कारण मकान के 4 कमरे जलकर राख हो गया. उसी मकान में एक मीट की दुकान और चाय की दुकान भी थी. आग के कारण दोनों दुकान का सारा सामान भी जल गया.
अग्निशमन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बदाह गांव के रहने वाले गोपाल चन्द के मकान में देर रात अचानक आग लग गई. आग लगता देख घर के लोग बाहर निकले और साथ लगते पड़ोसियों को भी सूचित किया. आग के बारे में अग्निशमन कर्मियों को सूचित किया गया. लेकिन आग इतनी तेजी से भड़की की पल भर में ही सब कुछ जलकर राख हो गया.
अग्निशमन अधिकारी दुर्गा दास ने बताया कि आग के कारण प्रभावित गोपाल को 21 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. जबकि साथ लगती करीब 80 लाख रुपयो की सम्पति को जलने से बचा लिया गया है. उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नही चल पाया है. वही, पुलिस ने भी मौके पर पहुंच कर छानबीन करनी शुरू कर दी है.