कुल्लू. चंडीगढ़-मनाली सड़क पर एक कार परिवहन निगम की बस से टकरा गयी. इस सड़क दुर्घटना में 2 पर्यटकों की मौत हो गयी. जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसका कुल्लू अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार निगम की बस मनाली से चंडीगढ़ की तरफ जा रही थी. पर्यटक कार चंडीगढ़ से मनाली की तरफ़ आ रही थी.
उसी दौरान थलौट मोड़ के पास दोनों वाहनों में जोरदार टक्कर हुई, जिसमें घायल तीन लोगों को पहले नगवाई अस्पताल पहुंचाया गया है. जहां पर एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, जबकि दो घायलों को कुल्लू अस्पताल रेफर कर दिया गया है. वही इलाज के दौरान दूसरे व्यक्ति ने भी दम तोड़ दिया. इस हादसे में घायल तीसरे व्यक्ति का कुल्लू अस्पातल में इलाज चल रहा है. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर घायलों को नजदीकी अस्पताल में 108 एम्बुलेंस पहुंचाया और मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
पुलिस हादसे में मृतक व घायलों की पहचान कर रही रहे. बताया जा रहा है कि सभी पर्यटक चंडीगढ़ सेक्टर 12 के रहने वाले हैं. पुलिस ने मामले में परिजनों को सूचना दी है और दो मृतकों के शवों को शवगृह में रखा है. परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. फिलहाल युवकों की पहचान जॉय, मेक मिलन और अभिषेक के रूप में हुई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.