शिमला (रामपुर बुशहर). शिमला के ननखड़ी में एक निजी बस के दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. बस में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि 8 लोग घायल बताये जा रहे हैं. मालूम हो कि यह बस ननखड़ी से शिमला जा रही थी.
जानकारी के मुताबिक, बस नंबर HP 63A1611 सुबह करीब साढ़े पांच बजे ननखड़ी से करीब दो किलोमीटर सफर तय करने के बाद चढ़ी नामक स्थान में करीब सौ फीट नीचे लुढ़क गई.
मालूम हो कि निजी बसें राजटा कोच ननखड़ी से शिमला रुट पर चलती है. मरने वालों में देवी चंद 47 वर्ष होमगार्ड जवान गांव नागाधार ननखड़ी, व कणकू देवी, उम्र 53 वर्ष, नागाघार की मौके पर ही मौत हो गई.
शव निकालने में जद्दोजहद
ख़बर मिलने तक एक महिला बस के नीचे दबी थी जिसे पुलिस व स्थानीय लोग निकालने में लगे हुए थे. बस में चालक परिचालक समेत 14 लोग सवार थे. इस घटना की पुष्टि डीएसपी रामपुर देव नेगी ने की. स्थानीय लोग और प्रशासनिक अमला, राहत एवं बचाव कार्य मे जुटा है.