बिलासपुर. हिमाचल रोड परिवहन निगम की नॉन स्टॉप बस को स्थानीय विधायक व मुख्य संसदीय सचिव राजेश धर्माणी ने सोमवार को देहरा हटवाड़ में हरी झंडी देकर चंड़ीगढ़ के लिए रवाना किया. बस की सेवा शुरू होने से पीजीआई व चंडीगढ़ जाने वाले लोगों को बड़ी सुविधा मिली है.
राजेश धर्माणी ने कहा कि इस बस सेवा से पीजीआई में इलाज करवाने वाले लोगों को फायदा होगा. बस सुबह 4 बजकर 10 मिनट पर जाहू से खुलेगी तथा हटवाड़, देहरा, बगेटू, पन्तेहड़ा, थियुला, बम ,सलाहों ,बाड़ा दा घाट, भराड़ी, दधोल घुमारवी होते हुए ‘पीजीआई, चंडीगढ़’ में लगभग साढ़े नौ बजे पहुंचेगी.
परिवहन मंत्री जीएस बाली को बस सेवा शुरू करने पर जनता ने आभार व्यक्त किया. सलाहों ग्राम पंचायत के प्रधान ने कहा कि 40 वर्षों से इस सड़क पर एचआरटीसी की सिर्फ एक बस ही चलती थी, अब एचआरटीसी की दूसरी बस इस रोड चली है. लोगों ने स्थानीय विधायक राजेश धर्माणी का भी आभार जताया.