सिरमौर (श्री रेणुका जी). विधानसभा चुनावों के मद्देनजर पंचायत टाइम्स की टीम मतदाताओं का मन टटोलने निकली हुई है. हम राजनीतिक दलों और नेताओं से भी जनता के सवालों के जवाब मांग रहे हैं. इस कड़ी में वीरवार की रात पंचायत टाइम्स की टीम श्री रेणुका जी के कस्बे ददाहू पहुंची. जहां हमारे विशेष संवाददाता राजन पांडेय ने भाजपा कार्यकर्ताओं से बात की.
उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं से ददाहू और श्री रेणुका जी के मुद्दे के बारे में पूछा जिसपर भाजपा के एक कार्यकर्ता ने कहा कि श्री रेणुका जी में पिछले पांच सालों से बस स्टैंड नहीं बनाया गया है. यहां पर्यटक आते हैं लेकिन बस स्टैंड न होने की वजह से उन्हें कई परेशानी का सामना करना पड़ता है.
जनजातीय मुद्दा
गिरिपार को एसटी का दर्जा देने के सवाल पर कार्यकर्ता ने कहा कि भाजपा ने ही इस मुद्दे को उठाया है, हमारी सरकार बनने पर पांच सालों में ही जनजातीय मुद्दे पर काम किया जायेगा. इसके अवाला कार्यकर्ता ने प्रदेश में भाजपा को 50 प्लस सीट हासिल करने का दावा किया.