कुल्लू. कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में माहौल उस समय तनावपूर्ण हो गया, जब ढालपुर मैदान में प्रवासी व्यापारी आपस में उलझ गए. देखते ही देखते महिलाएं और पुरुष एकत्रित हो गए. एक-दूसरे से गालीगलौज करने लगे.
कपड़ों को लेकर हुआ विवाद
इस दौरान अस्पताल के बाहर मैदान में लोगों की भीड़ जुट गई. विवाद पुराने कपड़ों की बिक्री के लिए जगह को लेकर शुरू हुआ. एक व्यापारी द्वारा फड़ी लगाकर सामान बेच रही महिला के साथ गालीगलौज करने से विवाद गहरा गया. झगड़ा शुरू होते ही मैदान में मौजूद व्यापारी 2 गुटों में बंट गए और एक-दूसरे से झगड़ने लगे.
महिला ने भी किया गालीगलौज
झगड़े में न सिर्फ पुरुष बल्कि महिलाएं भी गालीगलौज करने लगीं और झगड़े को बढ़ावा देने लगीं. करीब आधे घंटे तक व्यापारी झगड़ा करते रहे. इस दौरान वहां मौजूद स्थानीय दुकानदार तनावपूर्ण माहौल देखकर घबरा गए.
इससे पहले कि विवाद ज्यादा गहराता सूचना मिलने पर सदर थाने से जवानों द्वारा मौके पर पहुंचकर विवाद को सुलझा दिया गया. विवाद बढ़ जाता तो विवाद को सुलझाने के लिए थाने में पुलिस भी नहीं थी. चुनावों के मद्देनजर थाने में पुलिस अधिकारी व कर्मचारी ही नहीं थे. मात्र मुंशी व होमगार्ड ही थाने में मौजूद थे.