सतौन (सिरमौर) | कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रचार के अंतिम दिन भाजपा दूसरी पार्टियों के विधायकों को खरीदती है और सरकारों को गिराती है. उन्होंने वीरवार को सिरमौर के शिलाई विधानसभा क्षत्र के सतौन में चुनावी जनसभा में कहा कि मेरी दादी नने आपसे प्यार का रिश्ता जोड़ा और मैं उसे निभा रही हूं.
प्रियंका ने कहा कि कांग्रेस सत्ता में आने पर महिलाओं को हर माह 1500 रूपए देगी. भाजपा सरकार ने युवाओं को पांच साल तक छला है. कर्मचारियों का शोषण किया. कर्मचारियों को पेंशन देने के लिए भाजपा पैसे न होने का बहाना बनाती है, जबकि उद्योगपतियों के कर्ज माफ़ करने के लिए उसके पास पैसे हैं. प्रियंका ने कहा कि हिमाचल प्रदेश को कर्मचारियों ने बनाया है. इसलिए कर्मचारियों का सम्मान होना चाहिए. भाजपा में झूठ और पैसे का बोलबाला है. कांग्रेस ही है जो लम्बे समय तक देश में स्थिर रही. भाजपा में अस्थिरता है. भाजपा कहती है कि कांग्रेस हिमाचल में रोज़गार कहाँ से लायगी. प्रदेश में 63,000 सरकारी पद खाली पड़े हैं. प्रदेश के 30 लाख युवाओं में से 15 लाख बेरोजगार हैं. कांग्रेस की सरकार बनते ही पहली कैबिनेट में पुरानी पेंशन योजना (ओपीसी) के साथ एक लाख रोजगार खोले जायेंगे.
भाजपा सरकार ने 1999 में एनपीसी लागू करने के एमओयू पर किय थे साइन… शुक्ला
शिमला | कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला ने कहा की 10 अप्रैल 1999 में भाजपा सरकार ने न्यू पेंशन स्कीम (एनपीएस) लागू करने के एमओयू पर साइन किये थे.
ब्रहस्पतिवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन शिमला में मीडिया से बातचीत में शुक्ला ने कुछ दस्तावेज जारी करते हुए भाजपा पर गुमराह करने के आरोप लगाय. उन्होंने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बनने वाली है. मंत्रीमंडल की पहली बैठक में पुरानी पेंशन योजना (ओपीसी) को लागू किया जायगा.
भाजपा का इन्जन 12 नवम्बर को होगी सीज: पायलट
शाहपुर (कांगड़ा) | विधानसभा क्षेत्र में ब्रहस्पतिवार को कांग्रेस की ओर से रैत में जनसभा का आयोजन किया गया. कांग्रेस के स्टार प्रचारक और राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने इसे संबोधित किया. उन्होंने कहा कि हिमाचल की भाजपा सरकार हर समय डबल इंजन की बात क्र लोगो को गुमराह करती है. भाजपा सरकार का एक इंजन 12 नवम्बर को सीज होगा और दूसरा 2024 में. उन्होंने कहा की भाजपा ने आठ साल में महुंगाई ज्यादा हुई. गैस सिलेंडर 1200 रूपए का हुआ है.
राहुल: पुरानी पेंशन सुरक्षा है एक वादा है, नई पेंशन की तरह सौदा नही
शिमला | कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने ब्रहस्पतिवार को हिमाचल में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर टवीट किया. राहुल ने लिखा कि पुरानी पेंशन सुरक्षा है, एक वादा है. नई पेन्शन की तरह सौदा नहीं. हिमाचल प्रदेश के वरिष्ठ नागरिकों को कांग्रेस पुराना विश्वास लौटाएगी. छत्तीसगढ़, राजस्थान और झारखण्ड में ओपीएस बहाल हुई है. अब हिमाचल की बारी है. बता दें कि राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के चलते हिमाचल प्रदेश में चुनाव प्रचार के लिए नही आये.