रांची. राजद सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने केन्द्र सरकार पर निशाना साधा है. पीएनबी में 11 हजार करोड़ रुपए घोटाले के मामले में लालू प्रसाद ने कहा कि यूपीए की सरकार बनाकर भ्रष्टाचार पर नकेल कसेंगे और सबको जेल भेजेंगे. शुक्रवार को दुमका कोषागार से अवैध निकासी के मामले में पेशी के बाद उन्होंने ये बातें कही. शनिवार को ओ, पी, क्यू, आर नाम के आरोपियों की बहस तय है.
वहीं लालू के समधी और हरियाणा के पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव भी रांची पहुंचे हुए हैं. उन्होंने कहा कि लालू यादव को सांप्रदायिकता के खिलाफ बोलने की वजह से फंसाया गया है, राजनीति में ऊपर-नीचे लगा रहता है.
लालू प्रसाद की ओर से चितरंजन सिन्हा और प्रभात कुमार ने सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह के समक्ष अपनी दलीलें दी.
मामले में आरोपियों के नाम का अल्फावेटिकल सुनवाई चल रही है. लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला मामले में बिरसा मुंडा जेल में बंद हैं.